Directorate of Publication

Home  Directorates  प्रकाशन निदेशालय

  • Director Publication
  • About Department
  • Staff
  • Rewarded Books
  • Books for Sale
  • Recent Books

  • श्री विवेक कुमार सिंह
  • प्रभारी अधिकारी, प्रकाशन निदेशालय
  • गो.ब. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय
  • पंतनगर - 263145 उत्तराखण्ड, भारत

  • +91-7500241751
  • pub[dot]pantnagar[at]gmail[dot]com
  • For FaceBook Page: Click Here












एक परिचय


गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय को न केवल देश का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है, अपितु इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्नातक स्तर पर शिक्षण का माध्यम अंग्रेजी से हिन्दी में परिवर्तित करने हेतु वर्ष 1969 में एक पृथक अनुवाद एवं प्रकाशन निदेशालय स्थापित करने का गौरव भी प्राप्त है। इस निदेशालय का उद्देश्य माध्यम परिवर्तन के लिए आवश्यक साहित्य के रूप में कृषि व संबंधित विषयों के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी में पाठ्य पुस्तकें प्रकाशित करना था। प्रारम्भ में अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवादित पुस्तकों का प्रकाशन किया गया, किन्तु बाद में वैज्ञानिकों द्वारा मौलिक रूप से हिन्दी में लिखित पुस्तकों को ही प्रकाशित किया जाने लगा। ये पुस्तकें कृषि, पशुपालन, पशुचिकित्सा, गृह विज्ञान, कृषि प्रौद्योगिकी इत्यादि से सम्बंधित हैं। वर्तमान में किसानों, कृषि व्यवसायियों, बेरोजगार युवाओं एवं अन्य के लिए भी उपयोगी पुस्तकों का हिन्दी में प्रकाशन किया जा रहा है। वैज्ञानिकों एवं भाषाविद्दों के अथक एवं सतत् प्रयास के फलस्वरूप इस निदेशालय ने कृषि एवं संबंधित विषयों पर बड़ी संख्या में हिन्दी में पुस्तकों का प्रकाशन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस विश्वविद्यालय की हिन्दी पुस्तकों के प्रकाशन कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग (वर्तमान में केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन) के माध्यम से हिन्दी में मौलिक पुस्तकों के प्रकाशन की बृहत् योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

















प्रभारी अधिकारी के अतिरिक्त प्रकाशन निदेशालय में निम्न अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं:


S.No नाम पदनाम
श्री वी0के0 सिंह प्रभारी अधिकारी प्रकाशन
श्रीमती सीमा श्रीवास्तव संपादक
सुश्री सुधा संपादक
श्री संतोष कुमार सिंह सहायक लेखाधिकारी
श्रीमती अरूणा मल्ल प्रधान सहायक
श्री बृजकिशोर प्रधान सहायक
श्री रामजी सहायक लेखाकार
श्री मुकेश बहुगुणा कनिष्ठ भंडारक
श्री महेश सिंह कृषि श्रमिक (भंडार परिचारक का कार्य)
श्री गोपाल सिंह नेगी हलवाई (पत्रवाहक कार्य)

पुरस्कृत पुस्तकें

प्रकाशन निदेशालय की कई पुस्तकों को राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न पुरस्कारों से विभूषित किया जा चुका है, जिनकी सूची निम्नानुसार है:

डा.राजेन्द्र प्रसाद पुरस्कार
बीज उत्पादन एवं प्रमाणीकरण डा. रतनलाल अग्रवाल
खाद्यान्न भंडारण एवं हानिकारक जीव नियंत्रण डा. बिन्दा प्रसाद खरे
बीज संसाधन डा. रामप्रकाश सक्सेना
चारा उत्पादन एवं परीक्षण डा. शिवदर्शन राय
खरपतवार नियंत्रण डा. विष्णुमोहन भान
उत्तर प्रदेश कृषि मानचित्रावली डा. प्रेमशंकर तिवारी
बीज कार्यिकी एवं बीज परीक्षण डा. फूलचन्द गुप्ता एवं डा. रतनलाल अग्रवाल
आधुनिक फार्म प्रबंध डा. कटार सिंह एवं डा. रूप नारायण पाण्डेय
बीज उत्पादन एवं विपणन का अर्थशास्त्र डा. शंकर लाल शाह
शोभाकर उद्यान डा. संत राम
फल उत्पादन डा. राजमणि पाण्डेय एवं डा. कौशल कुमार मिश्र
कुक्कुट पोषण डा. कुंवर सुरेश सिंह
डेरी पशु प्रजनन एवं प्रसूति विज्ञान डा. रामजीत शर्मा एवं डा. रामप्रकाश चौधरी
पशु रोग लाक्षणिक औषधि विज्ञान डा. सूरजपाल पचैरी
पशुधन प्रबंध डा. रामजीत शर्मा
दलहनी फसलें डा. रामकुमार पाण्डेय एवं डा. हरिहर प्रसाद सिंह
भारत का सस्य भूगोल डा. रामदेव मिश्र एवं डा. अरविन्द कुमार
कृषि विपणन एवं कीमत विश्लेषण डा. विजयपाल सिंह अरोरा
पशु प्रजीव विज्ञान डा. बृजभूषण भाटिया एवं डा. प्रेम प्रताप सिंह चौहान
धान के रोग डा. राम आसरे सिंह एवं डा. जगदीश चन्द्र भट्ट
पशु रोग निरोधक औषधि विज्ञान डा. सूरजपाल पचौरी
शिक्षा पुरस्कार
फसल कटाई के बाद की प्रौद्योगिकी डा. अमर सिंह चंदेल
फलों के रोग डा. शोभनाथ विश्वकर्मा
सब्जियों के प्रमुख रोग एवं उनका प्रबंधन ---
इंदिरा गांधी राजभाशा सांत्वना पुरस्कार
कुक्कुटों के रोग, निदान तथा उपचार डा. हरिवल्लभ सिंह चौहान

पुस्तकों की बिक्री: प्रकाशन निदेशालय प्रकाशित पुस्तकों की बिक्री भी करता है। वर्तमान में बिक्री हेतु उपलब्ध विभिन्न विषयों की पुस्तकों की सूची उनके लेखकों के नाम व मूल्य सहित नीचे दी गयी है |

 
क्र.सं पुस्तक का नाम लेखक कुल मूल्य
कृषि विज्ञान की पुस्तकें
उद्यान विज्ञान
पपीता (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. कौशल कुमार मिश्र 45.00
शीतोष्ण फल उत्पादन डा. कौशल कुमार मिश्र 50.00
सगंधी पौधों की खेती एवं व्यवसाय (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. नेमपाल सिंह एवं डा. यशवीर सिंह 65.00 *
उत्तरांचल में जड़ एवं कंदीय सब्जियों की व्यावसायिक खेती डा. नेमपाल सिंह एवं डा. मनोज राघव 60.00
प्रायोगिक गृहवाटिका डा. नेमपाल सिंह 140.00 *
सब्जियों की खेती और व्यवसाय (पंचम संशोधित संस्करण) डा. दिग्विजय सिंह चौहान 150.00
सब्जी और फल उत्पादन: समस्याएं एवं समाधान (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. राम शिरोमणि तिवारी एवं डा. कौशल कुमार मिश्र 100.00
व्यावसायिक पुष्पोत्पादन डा. अनिल कुमार 260.00
ऊतक संवर्धन एवं व्यावसायिक फल-फूल उत्पादन डा. अतुल कुमार एवं डा. वन्दना ए. कुमार 80.00
सब्जियों के प्रमुख रोग एवं उनका प्रबंधन डा. शोभनाथ विश्वकर्मा 180.00
सब्जी उत्पादन के नवीन सिद्धांत एवं तकनीक डा. चन्द्रपाल सिंह एवं डा. दुर्वेश कुमार सिंह 170.00
फलों की उन्नत बागवानी (तृतीय संशोधित संस्करण) डा. के.के. मिश्र एवं डा. इन्द्रपाल सिंह 120.00
फल उत्पादन (पंचम संशोधित संस्करण) डा. के.के. मिश्र 200.00
घरेलू पौधे श्री प्रमोद जोशी एवं डा. हरपाल सिंह 220.00
आम की आधुनिक बागवानी डा. चन्द्रपाल सिंह, डा. अशोक कुमार सिंह एवं डा. वन्दना धामी 60.00
बागानी फसलें डा. पी.एन. राय, डा. के.के. मिश्र एवं एच. आर. जैसवाल 190.00
पौधशाला प्रबंधन (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. के.के. मिश्र एवं डा. नवनीत मिश्र 250.00
नींबू वर्गीय फल (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. के.के. मिश्र 150.00
अमरूद की खेती एवं बाग प्रबंध (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. शांतलाल 80.00
फूलों के रोग डा. योगेन्द्र सिंह एवं डा. शोभनाथ विश्वकर्मा 180.00
आंवला की आधुनिक बागवानी डाॅ. सी.पी. सिंह 80.00
व्यावहारिक फल- सब्जी परिरक्षण (पंचम संशोधित संस्करण) श्री पनराम आर्य एवं पदम प्रकाश रस्तोगी 160.00
बेल डॉ कौशल कुमार मिश्र एवं डॉ भावना बंगारी 90.00
कटहल की आधुनिक बागवानी डाॅ. शान्तलाल 90.00
पादप वृद्धि नियामकों के प्रयोग डाॅ. ए.के. सिंह, डाॅ. दुर्वेश कुमार सिंह एवं डाॅ. एस.के. गुरू 125.00
पादप कटहल की आधुनिक बागवानी डॉ0 शान्त लाल एवं डॉ0 प्रतिभा 90.00
सस्य विज्ञान
भारत की प्रमुख फसलें (छठा संशोधित संस्करण) (बहुलेखकीय) 180.00
तोरिया-सरसों एवं राई डा. अरविन्द कुमार 96.00 *
औषधीय फसलें: खेती एवं प्रबंधन (एकवर्शी एवं द्विवर्षी फसलें) डा. केवलानन्द भाग-I 170.00
औषधीय फसलें: खेती एवं प्रबंधन (बहुवर्षी फसलें) डा. केवलानन्द भाग-II 240.00
भारत में मसालों की खेती एवं प्रबंधन डा. केवलानन्द 235.00
खरपतवार प्रबंधन डा. एस.एस.एल. त्रिपाठी 310.00
कृषि अर्थशास्त्र
कृषि विपणन एवं कीमत विश्लेषण डा. विजय पाल सिंह अरोरा 83.00
ग्रामीण बैंकिंग संस्थान डा. भगवती प्रसाद 74.00 *
कृषि कीट विज्ञान
सब्जियों के हानिकर कीटों का प्रबंधन डा. वीरेन्द्र कुमार शर्मा 54.00
फलों के हानिकारक कीट डा. वीरेन्द्र कुमार शर्मा 190.00 *
फसलों में पर्यावरण हितैषी कीट प्रबंधन डा. प्रमोद मल्ल एवं डा. के. आर. कन्नौजिया 110.00
मधुमक्खी पालन: समस्याएं एवं समाधान डा. रुचिरा तिवारी 190.00
कीटनाशियों की मात्रा निर्धारण एवं प्रयोग डा. चन्द्रपाल सिंह 330.00
पादप प्रजनन एवं आनुवंशिकी
प्रायोगिक आनुवंशिकी डा. अरविन्द शुक्ला 37.00 *
पादप ऊतक संवर्धन के सिद्धांत एवं तकनीकें डा. हरबिन्दर सिंह चावला 50.00 *
पादप वृद्धि नियामकों के प्रयोग डॉ0 ए.के. सिंह, डॉ0 दुर्वेश कुमार सिंह एवं डॉ0 एस.के. गुरू 125.00
पादप रोग विज्ञान
मक्का के रोग डा. संगम लाल 78.00 *
फलों के रोग डा. शोभनाथ विश्वकर्मा 40.00
फसल-सब्जी-फल: रोग, पहचान एवं प्रबंध (द्वितीय पुनःमुद्रित संस्करण) डा. योगेन्द्र सिंह एवं डा. अखिलेश सिंह 135.00
मुख्य फसलों व सब्जियों के रोग एवं प्रबंधन डा. अखिलेश सिंह एवं डा. योगेन्द्र सिंह 170.00
मृदा विज्ञान
व्यावहारिक मृदा परीक्षण एवं उर्वरक प्रबंध डा. श्रीराम एवं डा. एस.के. सिंह 60.00 *
वानिकी /पर्यावरण विज्ञान
व्यावहारिक विलो (सैलिक्स) उत्पादन डा. बलवीरचन्द सैनी एवं डा. कौशल कुमार मिश्र 55.00 *
व्यावहारिक बांस उत्पादन डा. सलिल तिवारी, डा. नागेन्द्र मिश्र एवं डा. राजेश कौशल 60.00
व्यावहारिक पाॅपलर उत्पादन (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. सलिल तिवारी 70.00
पाशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान की पुस्तकें
पाशुपालन विज्ञान / डेरी विज्ञान
खरगोश पालन डा. आर.बी.राय एवं डा. आर.एन.सिंह 60.00 *
भैंस पालन एवं दुग्ध उत्पादन व्यवसाय डा. ए.के. उपाध्याय 100.00
भेड़ पालन डा. अजय कुमार उपाध्याय 60.00
डेरी पशुपालन एवं प्रबंध (द्वितीय संशोधित संस्करण) डॉ0 रामजीत शर्मा 280.00
व्यावसायिक मुर्गी पालन (द्वितीय पुनःमुद्रित संस्करण) डॉ0 अवधेश कुमार 150.00
आधुनिक कुक्कुट पोषण डा. डी.पी. तिवारी एवं डा. बी.आर. पटले 80.00
व्यावहारिक शूकर पालन प्रबंध डा. नित्यानंद पाठक 165.00
बकरी पालन (द्वितीय संशोधित संस्करण) डा. अजय कुमार उपाध्याय 120.00
उत्तरी भारत में मछली पालन डा. ए.पी. शर्मा एवं डा. आशुतोष मिश्रा 190.00
पशुपालन: समस्याएं एवं समाधान डाॅ. मीना मृगेश, डाॅ. अजय कुमार उपाध्याय, डा. निधि अरोरा एवं डा. देवव्रत सिंह 130.00
पशुचिकित्सा विज्ञान
पशुओं के प्रमुख प्रजीव एवं संधिपाद रोग डा. श्रीनिवास गौड़ 47.00 *
पशु रोगों का वानस्पतिक औषधियों से उपचार डा. अजय कुमार उपाध्याय 90.00
कुक्कुटों के रोग, निदान एवं उपचार डा. हरिवल्लभ सिंह चौहान 100.00
अन्य विषयों की पुस्तकें
गृह विज्ञान
व्यावहारिक व्यंजन कला डा. प्रतिमा अवस्थी एवं श्रीमती पुष्पा शुक्ला * 90.00


पुस्तकों पर आकर्षक छूट

  1. संस्थाओं, पुस्तकालयों, सरकारी विभागों एवं सामान्य ग्राहकों के लिए
    • 500 रुपये तक की पुस्तकों पर      30 प्रतिशत
    • 501-1000 रुपये तक की पुस्तकों पर       35 प्रतिशत
    • 1001 रुपये या इससे अधिक की पुस्तकों पर       40 प्रतिशत

  2. पुस्तक विक्रेताओं एवं शिक्षण संस्थाओं के पुस्तक भण्डारों (बुक डिपो) के लिए
    • 1000 रुपये तक की पुस्तकों पर      40 प्रतिशत
    • 1001 रुपये से अधिक की पुस्तकों पर       50 प्रतिशत

  3. एजेंट के रूप में पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं के लिए
    • छूट के बाद 50,000.00 रुपये तक की पुस्तकें खरीदने पर अतिरिक्त छूट      10 प्रतिशत
    • सूची में (*) चिह्नित पुस्तकों पर      60 प्रतिशत


बिक्री के नियम एवं शर्ते

  1. पैकिंग एवं फारवर्डिंग का व्यय ग्राहक को ही वहन करना होगा ।

  2. अग्रिम धनराशि या पुस्तकों के मूल्य के भुगतान हेतु भेजे जाने वाले बैंक ड्राफ्ट वित्त नियंत्रक (कम्प्ट्रोलर), गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के नाम बने होने चाहिए तथा प्रभारी अधिकारी, प्रकाशन निदेशालय, पंतनगर के पते पर भेजे जाने चाहिए।

  3. पंतनगर में भारतीय स्टेट बैंक (कोड नं. 1133), यूको बैंक (कोड नं. 678) तथा पंजाब नेशनल बैंक (कोड नं. 4446 ) की ही शाखाएं हैं। अतः बैंक ड्राफ्ट इन्हीं बैंकों में भुगतान योग्य होने चाहिए। चैक से भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा।

  4. बैंक ड्राफ्ट कमीशन ग्राहक को स्वयं वहन करना पड़ेगा । आप धनराशि सीधे बैंक खाते में भी जमा करा सकते हैं। बैंक खाते की जानकारी निम्नलिखित है:
    1. बैंक व शाखा का नाम: यूको बैंक पंतनगर
    2. बैंक खाता संख्या: 06780100002548
    3. आई.एफ.एस.सी. कोड (IFSC Code): UCBA0000678

    नोट: यदि आप धनराशि बैंक खाते में जमा कराते हैं तो कृपया इसकी पावती प्रकाशन निदेशालय को प्रेषित अवश्य करें।


  5. क्रयादेश में बैंक का नाम, डाकघर (पिनकोड सहित), निकटतम रेलवे स्टेशन तथा रेलवे का नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखें।

मूल्य रु. 90.00


मूल्य रु. 125.00


मूल्य रु. 130.00