Balnilyam School, Pantnagar
बाल निलयम जूनियर हाई स्कूल पंतनगर


Home  School

  • ABOUT US
  • PRADHAN SAMITI
  • FACULTY
  • COURSES
  • STAFF
  • GALLERY
  • EVENTS
  • OUR ALUMNI
Message
  • Dr. Manju Joshi
  • Principal
  • Balnilyam School, Pantnagar

  • Contact
  • Phone: +91-9012877582

Message
  • Dr. Sri Ram
  • Manager
  • Balnilyam School, Pantnagar

  • Contact
  • Phone: +91-9411324812

बाल निलयम जूनियर हाई स्कूल पंतनगरः एक परिचय

स्वतंत्रता के बाद देश में खाद्य समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू की प्रेरणा एवं भारत रत्न पं0 गो0 ब0 पन्त के प्रयास से देश के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना 17 नवंबर 1960 को की गई। विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कार्य हेतु नियुक्त प्राध्यापकों/कर्मचारियों के पाल्यों की शिक्षा हेतु इस परिसर में एक शिशुु विद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए 16 अगस्त 1962 को बाल निलयम शिशुु विद्यालय की स्थापना की गई। तब से निरन्तर यह विद्यालय एक प्रभावशाली संस्था के रूप में परिसरवासियों के पाल्यों को नर्सरी से जूनियर स्तर तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। वर्तमान में विद्यालय में लगभग 650 विद्यार्थी हैं।

इस विद्यालय का संचालन गो0ब0 पं0 कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधीन है तथा विद्यालय प्रबंध व्यवस्था एवं देख-रेख के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक प्रबंध समिति का गठन किया गया है। वर्तमान समय में समिति के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान एवं प्रबंधक डॉ0 श्री राम, प्राध्यापक, मृदा विज्ञान विभाग, कृषि महाविद्यालय हैं।

उद्देश्य

1. मातृ भाषा हिन्दी के माध्यम से सभी विषयों के साथ-साथ कम्प्यूटर एवं अंगे्रजी का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना।
2. शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रिया- कलापों द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।


विद्यालय में होने वाले क्रिया- कलाप-

विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष हर कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। सत्रान्त में वार्षिक परीक्षाफल के साथ-साथ सर्वाधिक उपस्थिति, हिन्दी तथा अंग्रेजी सुलेख सर्वोत्तम कला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है। शिक्षा के प्रति लगन का परिणाम है कि विद्यालय के छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय में होता रहता है। वर्ष 1987 में तीन छात्र, 1988 में, 02 छात्र वर्ष 2015-16 में कु0 पलक बोरा वर्ष 2018 में एक छात्र आदित्य का चयन विद्यालय की शिक्षा के स्तर को स्वयं ही दर्शाता है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत वर्ष 2011 से लगातार 25ः बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। वर्तमान सत्र 2023-24 में कुल 36 विद्यार्थी इस योजना के तहत विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

बाल निलयम विद्यालय की प्रबंध समिति निम्न प्रकार से है।


क्रम संख्या नाम पद
  कुलपति महोदय अध्यक्ष
  प्रबंधक उपाध्यक्ष
  नियंत्रक कोषाध्यक्ष
  प्रधानाध्यापिका सचिव
  निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण सदस्य
  संस्थापनाधिकारी सदस्य
  निदेशक निर्माण एवं संयंत्र सदस्य
  अध्यक्ष द्वारा नामित दो सदस्य सदस्य
  दो वरिष्ठ अध्यापिकाएँ सदस्य

वर्तमान में विद्यालय में नियमित रूप से कार्यरत अध्यापिकाएँ एवं उनकी शैक्षिक योग्यताः-


क्रम संख्या फोटो अध्यापिका का नाम पद शैक्षिक योग्यता
  डा0 श्रीमती मंजु जोशी प्रधानाध्यापिका एम0ए0, बी0एड0, पी0एच0डी0
  श्रीमती शौकत जहाँ वरिष्ठ अध्यापिका एम0ए0, बी0एड0
  श्रीमती चन्द्रा यादव सहायक अध्यापिका बी0एस0सी0, बी0एड0, एम0एड0
  श्रीमती कंचन किशोर सहायक अध्यापिका एम0ए0, बी0एड0
  श्रीमती मधु लोधी सहायक अध्यापिका एम0ए0, बी0एड0
  डा0 श्रीमती जया जोशी सहायक अध्यापिका एम0ए0, बीएड, पी0एच0डी0
  श्रीमती विजया शुक्ला सहायक अध्यापिका एम0ए0, बी0एड0
  श्रीमती माधवी होरे सहायक अध्यापिका बी0ए0,नर्सरी ट्रैन्ड
  डा0 श्रीमती ऊमा रानी सहायक अध्यापिका एम0ए0, पी0एच0डी0
  श्रीमती मंजू कोटनाला सहायक अध्यापिका एम0ए0, बी0एड0

विद्यालय में विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड द्वारा निर्धारित हिन्दी माध्यम का पाठ्यक्रम लागू है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जाती है।

क्रम संख्या कर्मचारी का नाम पद
  श्री पुष्पेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक
  श्री सुरेन्द्र कुमार सहायक लेखाकार
  श्रीमती गायत्री देवी आया
  श्रीमती आशा आया
  श्रीमती इलायची देवी आया
  श्रीमती प्रभावती आया
  कु0 जूली गौतम आया
  श्रीमती आशा माली
  श्री हरकेश स्वीपर
  श्री सोहन लाल स्वीपर

Independence Day Celebration 2024


Flag Hoisting

Prabhat Pheri

बाल निलयम विद्यालय की अध्यापिकाओं ने नाहेप में दि0 26/05/2024 से 27/05/2024 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण लिया



विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्यालय को 12 सीलिंग फैन भेंट किये है



उनके प्रतिनिधि के रूप में श्री तुमुल श्रीवास्तव, श्री अदनान एवं श्री अनुज मिश्रा प्रबंधक डॉ0 श्री राम एवं प्राध्यापिका को पंखे भेंट करते हुए |


ISRO Team Visit at Balnilyam School





Glimpse of Govind Ballabh Pant Jayanti



Glimpse of Teacher's Day 2023



Glimpse of Independence Day Celebration 2023




Glimpse of School Activities




माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अभियान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित



आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विद्यालय को अशोक के पेड़ प्रदान किये कार्यवाहक कुलपति डॉ0 अलका गोयल ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | पुनः प्रबंधक डॉ0 श्री राम एवं पूर्व छात्रों के प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया






हिंदी प्रचार प्रसार कार्यक्रम

विश्वविद्यालय के सेवाजोयन निदेशालय द्वारा आयोजित इसरो अहमदाबाद के हिंदी प्रचार प्रसार कार्यक्रम का उद्धघाटन दिनांक 13/12/2023 को कार्यानाहक़ कुलपति डॉ0 के0पी0 रावेरकर द्वारा किया गया |

इस अवसर पर विश्वविद्यालय में आये इसरो के निम्नलिखित वैज्ञानिक उपस्थित थे |

  • डॉ0 एन0जे0 भट्ट, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान वी0एस0एस0ई0 (VSSE)
  • डॉ0 एस0पी0 व्यास, हैड एच0आर0टी0डी0 (HRTD) अहमदाबाद
  • डॉ0 विनोद जोशी, एसोसिएट डायरेक्टर, कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम, ऑफिस हैड क्वार्टर बंगलौर
  • डॉ0 ऐनाक्यूलेट फर्नांडिस, सहायक निदेशक सैक
  • श्री मुकेश मिश्रा, हैड लाइब्रेरी
  • बालनिलयम विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉ0 विनोद जोशी ने छात्रों को बड़ा ही प्रेरक भाषण दिया एवं पीपीटी प्रेजेंटेशन (PPT Presentation) द्वारा सैटेलाइट (Satellite) के बारे में समझाया

    विद्यार्थियों ने मॉडल मेकिंग, वाद विवाद, प्रतियोगिता एवं क्विज़ में भी प्रतिभाग किया | विभिन्न विद्यालयों के 200 छात्र एवं टीचर्स वह पर उपस्थित थे |


    Welcome Performance by Students

    Scientist of ISRO Planning for Hindi Prachar Prasar with Dr. Sri Ram, School Manager and Principal

    Address by Dr. K.P. Raverkar


    Address by Dr. Sri. Ram, School Manager

    200 Students received prizes from ISRO Team


    Glimpse of Hindi Prachar Prasar Programme




    गीता जयंती के अवसर पर पुरस्कृत विद्यार्थीगण



    Dr. Vinod Joshi

    Sincere congratulations from the Principal, Manager, and all of the Teachers at Bal Nilyam Nursery School Pantnagar to Mr. Vinod Joshi for his involvement in the Chandrayaan-3 Mission. We hope to see a lot more success for you and the Indian Space Research Organisation.

    Mr. Vinod Joshi attended Bal Nilyam Nursery School in Pantnagar in the past. From Jr. Kindergarten to Class V, he attended this school for his education. He then finished his senior secondary education at Pantnagar Inter College

    Motivational Speech by Mr. Vinod Joshi, Associate Director, ISRO Bengaluru (I)

    Motivational Speech by Mr. Vinod Joshi, Associate Director, ISRO Bengaluru (II)